Monday 14 September 2020

हिन्दी दिवस 2020

https://youtu.be/zR8HUM7fu6U


शब्दों के जायके का जितना रसास्वादन हिंदी पढ़ने और बोलने में है उसकी अनुभूति का आनंद ही कुछ और है…
हिंदी मेरी पहचान…
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं…
सुबोध पब्लिक स्कूल, एयरपोर्ट में हिंदी दिवस के अंतर्गत कक्षा 1 से 10 के लिए विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया । छोटे बच्चों ने जब शब्दों के खेल से कविता वाचन किया तो ना केवल कक्षा अपितु अभिभावक भी मंत्र मुग्ध हो गए। कविता साहित्य का अभिन्न अंग है। नन्हें विद्यार्थियों की हास्य से परिपूर्ण कविताओं ने सबको आनंदित कर दिया। कोरोना ने विद्यार्थियों की दिनचर्या को किस तरह बदल दिया इसकी सुंदर प्रस्तुति में अभिभावकों ने भी अपनी उपस्थिति से बच्चों की हौसलाअफजाई की। कथा वाचन कौशल प्रारंभ से ही सभी को आकर्षित करता आया है। कहानियों के साथ बच्चों की रचनात्मक अभिव्यक्ति वाकई कमाल की थी। बाल मन सदैव जिज्ञासु रहा है। विद्यार्थियों ने आशु भाषण गतिविधि द्वारा अपनी त्वरित अभिव्यक्ति की शानदार प्रस्तुतियों से सभी को अचंभित कर दिया। जीवन जीने के लिए अनुभव और तजुर्बे का होना अति आवश्यक है - विद्यार्थियों ने अपने मार्गदर्शक, अपने आदर्शों के प्रति अपनी अभिव्यक्ति की भावमयी प्रस्तुति से सभी को भाव भावविभोर कर दिया। साहित्य समाज का दर्पण है और साहित्यिक कृतियों व साहित्यकारों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनका अवतार धारण किया और उनका परिचय व उनकी रचनाओं की बेहतरीन प्रस्तुतियाँ देकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। इस प्रकार विविध गतिविधियों द्वारा हिंदी दिवस का सफल आयोजन किया गया।

No comments:

Post a Comment